ओपीएस बहाली को लेकर माननीयों से मिला शिक्षक महासंघ, सीएम को भेजा 32 सूत्रीय मांग पत्र
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की ज्वलंत और महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ. राजीव बिंदल, उप शिक्षा निदेशक उच्चतर जिला सिरमौर कर्म चंद धीमान एवं उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुर जीवन से मिला
सांसद सुरेश कश्यप, विधायक डॉ राजीव बिंदल और उप शिक्षा निदेशकों को सौंपा ज्ञापन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-03-2022
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की ज्वलंत और महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सांसद शिमला लोकसभा क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ. राजीव बिंदल, उप शिक्षा निदेशक उच्चतर जिला सिरमौर कर्म चंद धीमान एवं उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गुर जीवन से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने माननीयों और उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को महासंघ का आग्रह पत्र प्रेषित किया और विस्तार से सभी मांगों पर चर्चा की। इनमें से मुख्य रूप से पहली जनवरी, 2004 से पूर्व की पुरानी पेंशन योजना को हर कर्मचारी और जनकल्याण में बहाल करने का आग्रह सरकार से किया गया।
साथ ही छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के अंतर्गत की गई सिफारिशों की समीक्षा करते हुए पंजाब के समान इनिशियल स्टार्ट देना, राइडर को समाप्त करना, 4.9.14 की एसीपी का लाभ वंचित वर्ग को भी जारी करना, वर्तमान ग्रेड पे पर कर्मचारी के इनिशियल वेतन को फिक्स करना, 2555 एसएमसी अध्यापकों को नियमित करना,कंप्यूटर शिक्षकों को तर्कसंगत नीति बनाकर विभाग में समायोजित करना, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर विभाग में समायोजित करना, डीपीई को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा का पदनाम देना, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल के पद सृजित कर वित्तीय लाभ भी देना, माध्यमिक विद्यालयों में मुख्याध्यापक और लिपिक के पद सृजित कर नियुक्ति करना, केंद्र प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर एक लिपिक का पद सृजित करना, प्राथमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था करना, पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार ही करना, जेबीटी अथवा डीएलएड की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करना, मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाना, नए प्रोन्नत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में डीपीई और प्रवक्ता आईपी दोनों के पद सृजित कर पदोन्नति या कमीशन द्वारा भरवाना तथा माध्यमिक विद्यालयों में पीईटी, डीएम,उर्दू, पंजाबी आदि भाषाओं के पद सृजित कर भरवाना और सभी को टीजीटी का दर्जा देना आदि मुख्य हैं। वेतन वृद्धि से वंचित मुख्य शिक्षकों को वेतन वृद्धि जारी जारी करना आदि 32 मुख्य मांगे शामिल है।
शिष्टमंडल में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर, जिला महामंत्री माम राज चौधरी, उपाध्यक्ष टीजीटी संवर्ग बृज भूषण, उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संवर्ग श्याम लाल, उपाध्यक्ष महिला संवर्ग कांता राणा, जिला कार्यालय सचिव ओंकार शर्मा, सचिव टीजीटी संवर्ग कर्म चंद आदि मौजूद रहे।