दूरदराज गांव को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ना प्राथमिकता : पवन नैयर
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 24-08-2021
विधायक पवन नैयर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना के तहत जन-उत्सव के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है।
पवन नैयर ग्राम पंचायत सराहन के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहन के प्रांगण में लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने इस दौरान 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। किसी भी क्षेत्र का विकास सड़क नेटवर्क से आंका जा सकता है।
चंबा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर दूर-दराज गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई है।
विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत सरहान में संपर्क सड़क मार्ग से अछूते गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी विशेष प्राथमिकता है। इन गांवो में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया और कहा कि पंचायत प्रतिनिधि प्राथमिकता के साथ कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लोगों के घर द्वार पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर,जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी,जिला परिषद सदस्य करिया वार्ड मनोज कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत सराहन पवन कुमार,पंचायत समिति सदस्य सराहन-गुवाड़ सुरेश कुमार, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, निदेशक प्राथमिक शिक्षा सुधीर सहगल, नगर परिषद के सभी पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।