ओवर ईटिंग व ऑक्सीजन की कमी से रानीताल व पक्का तालाब में मर रही सेंकड़ो मछलियाँ

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब में बड़ी मात्रा में मछलियां मरने का मामला सामने आया है नाहन नगर परिषद ने मत्स्य पालन विभाग को इस सम्बन्ध मे जाँच करने के निर्देश

ओवर ईटिंग व ऑक्सीजन की कमी से रानीताल व पक्का तालाब में मर रही सेंकड़ो मछलियाँ

मत्स्य विभाग की टीम ने तालाबों की साफ व तालाब में ऑक्सीजन टेबलेट डालने के दिए निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     02-07-2022

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब में बड़ी मात्रा में मछलियां मरने का मामला सामने आया है नाहन नगर परिषद ने मत्स्य पालन विभाग को इस सम्बन्ध मे जाँच करने के निर्देश दिए है । 

नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि रानीताल व पक्का तालाब में भारी संख्या में मछलियों के मरने का क्रम जारी है । उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि तालाबों में ऑक्सीजन की कमी व ओवरईटिंग के चलते मछलियां मर रही है। अभी तक दो से अढाई टन मछलियां मर चुकी है। 

मत्स्य पालन विभाग द्वारा तालाबों में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने को लेकर टेबलेट डाली गई है साथ ही ठेकेदारों को टेबलेट उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अलावा तालाबों की साफ-सफाई के भी निर्देश संबंधित ठेकेदारों को दिए गए है ताकि मछलियों के मरने का क्रम बंद हो।