औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों पर रोड स्वीपिंग मशीन मारेगी झाड़ू : राम कुमार गौतम

औद्योगिक क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन है प्रयासरत 

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों पर रोड स्वीपिंग मशीन मारेगी झाड़ू : राम कुमार गौतम
औद्योगिक क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन है प्रयासरत 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-01-2022
 
 जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल बीते दिन किया गया जोकि सफल रहा जिसके परिणाम स्वरूप अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क की धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। 
 
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया है जिसके तहत उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया है। 
 
उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं हैं, इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है।
 
उन्होंने बताया कि यदि यह प्रयास कालाअंब में सफल होता है तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल साफ़ सफाई के लिए किया जाएगा।
 
 उपायुक्त ने बताया कि इस रोड स्वीपिंग मशीन की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती है और साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है।