औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बारिश का कहर : पिंजौर-बद्दी एनएच पर बना मढांवाला पुल बहा
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश ने खूब कहर बरपाया है, प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों उद्योगों को यह बारिश इस कदर सितमगर साबित हुई है की उद्यमी अपने कारोबार को लेकर परेशान
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 10-07-2023
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश ने खूब कहर बरपाया है, प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों उद्योगों को यह बारिश इस कदर सितमगर साबित हुई है की उद्यमी अपने कारोबार को लेकर परेशान हो उठे है। दरअसल रविवार दोपहर पिंजौर-बद्दी हाई-वे पर मढांवाला स्थित अहम पुल मानसून की पहली बारिश की भेंट चढ़ गया।
इस पुल के टूटने से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क हरियाणा से कट गया है। अब उद्यमियों को वाया सिसवंा (चंड़ीगढ़)या वाया ढेरोंवाल (नालागढ़) होकर बद्दी बरोटीवाला पहुंचना पड़ेगा। हिमाचल हरियाणी की सीमा पर स्थित इस पुल के टूटने से प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है।
बद्दी से बाहर दिल्ली, जयपुर, यूपी, मुंबई व चैन्नई सहित अन्य गंत्वयों के लिए रोजाना 30 हजार से ज्यादा वाहन इसी मार्ग का प्रयोग कर रहे थे, अब जब तक वैक्लिपिक व्यवस्था नही होती उद्यमियों , माल वाहक वाहनों को 100 किमी का अतिरिक्त सफर कर रोपड़ आना पड़ेगा। पुल के टूटने से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क पंचकूला (हरियाणा) से कट गया है।
पुल टूटने के बाद वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग गई। एसपी बद्दी मोहित चावला ने भी मढ़ावाला पुल का दौरा कर जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मढंावाला चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि बद्दी की ओर से आए वाहनों को वाया सिसवां-चंडीगढ़ की ओर भेजा जा रहा है। वहीं पिंजौर से आए वाहनों को वाया नानकपुर हो कर बद्दी आने को कहा है।
बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अशोक राणा, दवा निर्माता उद्योग संघ के राज्याध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, चेयरमैन सतीश सिंगला, सलाहकार एसएल सिंगला, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर जमवाल ने बताया कि पुल टूटने से औद्योगिक क्षेत्र में कारोबार प्रभावित होगा।
उद्योगपति अपना तैयार माल भेजने और कच्चा माल लानेे के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल अरसे से कर रहे थे। बद्दी-नालागढ़ से तैयार माल अब वाया ढेरोवाल व भरतगढ़ होकर दिल्ली व अन्य स्थानों के रवाना होगा। इस संर्दभ में जलद प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी।