हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1,123 स्कूलों ने किया आवेदन 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1,123 स्कूलों ने आवेदन किया है। इनमें 51 नए स्कूलों के लिए आवेदन, 39 अपग्रेडेशन और 1,001 स्कूलों ने संबद्धता रिन्यू करवाने के लिए आवेदन किया है

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1,123 स्कूलों ने किया आवेदन 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला      19-02-2023

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1,123 स्कूलों ने आवेदन किया है। इनमें 51 नए स्कूलों के लिए आवेदन, 39 अपग्रेडेशन और 1,001 स्कूलों ने संबद्धता रिन्यू करवाने के लिए आवेदन किया है। 

तीन से पांच साल की संबद्धता के लिए भी बोर्ड के पास 32 आवेदन पहुंचे हैं। बोर्ड से संबद्धता के लिए 51 नए आवेदन पहुंचे हैं। इनमें से 29 को मान्यता दे दी गई है, जबकि तीन की मान्यता पेंडिंग है। 18 आवेदन रद्द किए गए हैं। 

अपग्रेडेशन के लिए 39 स्कूलों ने आवेदन किया है। इनमें दो को मान्यता नहीं दी गई है। संबद्धता रिन्यू करवाने के लिए बोर्ड के पास 1,001 आवेदन पहुंचे हैं।
इनमें 89 को रद्द कर दिया गया है। तीन से पांच वर्ष की मान्यता के लिए 32 आवेदन आए थे। 

इनमें 15 स्कूलों ने एक वर्ष, 11 ने तीन वर्ष और पांच स्कूलों ने पांच वर्ष के लिए मान्यता देने के लिए आवेदन किया था। बोर्ड ने एक स्कूल की मान्यता को रद्द किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 1,123 आवेदन पहुंचे हैं। 

इनमें 51 आवेदन नई संबद्धता के लिए हैं, जबकि अपग्रेडेशन के लिए 39, रिन्यूअल के लिए 1,001 और तीन से पांच वर्ष की संबद्धता के लिए 32 आवेदन आए हैं। नए आवेदनों में 18 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है। - डॉ. मधु चौधरी, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला