कोरोना से कैसे बचे , सोलन में सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने किया जागरूक

कोरोना से कैसे बचे , सोलन में सामुदायिक रेडियो स्टेशन ने किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-12-2020


सर्दियों की दस्तक देते ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है। सोलन जिला में भी प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में हम अपना व अपने परिवार का विश्वव्यापी महामारी से कैसे बचाव करे, इस पर प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन 10.4 और स्मॉर्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में  एमएस पंवार इंस्टीट्यूट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें सोलन के लोगों को बताया गया कि लोग कैसे अपनी सेफ्टी रख सकते हैं। इसमें रेडियो उद्घोषक अनिल राजपूत ने बताया कि उनका सामुदायिक रेडियो यूं तो पहले से ही कोरोना के बारे में अपने श्रोताओं को जागरूक कर रहा है, लेकिन इसके बाद जैसे ही लॉक डाउन खुला लोग फिर से इस बीमारी को हल्के में लेने लगे। बाजार में घूमना, सामाजिक समारोह में शामिल होना और पर्यटन स्थलों पर घूमना शुरू कर दिया।

इसका नतीजा यह हुआ कि यहां दोबारो करोना के मामलों की संख्या बढ़ी। वर्तमान में हम सामाजिक संक्रण के दौर से गुजर रहे है। अनिल ने लोगों को बताया कि सही तरीके से मास्क लगाकर, उचित सामाजिक दूरी बनाकर, बार-बार हाथ धोकर और स्वच्छता अपनाकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं। जब कोई जरूरी कार्य न हो तक अपने घर से बाहर न निकले।

अनिल ने बताया कि सामुदायिक रेडियो और स्मार्ट संस्था के साथ मिलकर देशभर में कोरोना महामारी के के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में सोलन के सामुदायिक रेडियो ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यहां के  लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर हमारा सोलन रेडियो  के सहयोगी साहिल भारद्वाज, अमित भारद्वाज और मुकुल भी मौजूद रहे।