यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-02-2021
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन करेगी , साथ ही सरकार के मांग करेगी कि राज्यपाल के अभिभाषण के बीच अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए। यह बात सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आज विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के बीच में कांग्रेस के नेताओं द्वारा टिप्पणी की गई वह अशोभनीय है , ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्यपाल के ईडीसी के साथ भी जिस प्रकार से धक्का-मुक्की हुई वह अनिंदनीय है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा को शर्मसार कर दिया है, इस घटनाक्रम से यह पूरी तरह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यवहार पर कांग्रेस के सभी नेताओं पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा नहीं है, ना कांग्रेस के पास कोई नेता है ना नीति है।
कांग्रेस इस प्रकार का शर्मसार व्यवहार कर केवल अपने आप को मीडिया में जिंदा रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने कई विधायकों को निलंबित किया है वह निर्णय उचित है, कांग्रेस के सभी नेताओं को इस प्रकार के व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी भी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता , नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर , राकेश गर्ग , संध्या चौहान , विक्रम और अविनाश गुप्ता आदि मौजूद थे।