कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को नाहन विधायक ने दिखाया आईना कही बड़ी बात  

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को नाहन विधायक ने दिखाया आईना कही बड़ी बात  
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-07-2021
 
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर के ब्यान पर डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें अच्छा लगा कि उन्होंने माना कि आज सड़कें बन रही है, पुल बन रहे हैं और सड़कों में सुधार हो रहा है। बिंदल ने कहा की भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्यों को काम से काम कांग्रेस नेता ने स्वीकार तो किया। 

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में 11-12 पुलों पर नहीं बल्कि 28 से ज्यादा पुलों पर कार्य चल रहा है और अगले वर्ष तक उनमें से अधिकतर पूरे करके जनता को समर्पित कर दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर सुधार हो रहा है, यह सुधार छोटा-छोटा नहीं है यह अभूतपूर्व है।
 
नाहन-सुरला सडक पर 12 करोड़ रुपये का कार्य चला है, सैनवाला-बर्मापापडी रोड पर 6 करोड रुपये का काम चला है, लवासा-चैंकी-कौलावाला भूड़ रोड पर 8 करोड रुपये का काम चला है। मातर-भेडों रोड पर 5 करोड रुपये का काम चला है, नलका सम्भालका रोड पर 5 करोड रुपये का काम चला है।
 
माजरा रोड पर 4 करोड का, टोकियो रोड पर 6 करोड का, प्रदूणी रोड पर 3 करोड का, हम गिनते चले जाएगें जनता जानती है कि पिछली सरकारों में 1-1 लाख रुपये प्राप्त करने के लिए चप्पलें घिसवानी पडती थी। उन्होंने कहा कि इन किये जाने वाले विकास कार्यों के बारे कंवर अजय बहादुर जनता को गलत जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।
 
विधायक प्राथमिकताओं के आधार पर कडे संघर्षों के परिणाम स्वरूप बनाई गई डीपीआर तक स्वीकृत करवा कर धन का प्रावधान कर कार्य को पूरा करवाने तक का सारा कार्य हमने अपने हाथों से किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जी को श्रेय देना नाहन की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास है।
 
सड़कों के निर्माण, पुलों के निर्माण, पेयजल योजनाओं के निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूल भवनों के निर्माण में जो करोड़ों रुपये का विकास कार्य हुआ है वह नरेन्द्र मोदी , जयराम ठाकुर की सरकार का योगदान है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तो केवल साढ़े तीन साल की भाजपा सरकार में यह कार्य हो रहे हैं अभी तो शुरुआत है हमें तो इस विकास की लौ को हर घर तक पहुंचाना है।
क्यों कि पूर्व की सरकारों ने यह अति आवश्यक कार्य नहीं किए जो हमें करने पड रहे है।
 
उन्होंने कहा की कंवर अजय बहादुर ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र को भगवान कृष्ण की संज्ञा दे डाली, उनकी श्रद्धा है कि वह राम बनाएं कृष्ण या शिव और ब्रहमा बनाए परन्तु सवाल तो यह है कि 2012 से पहले भी वे 5 बार मुख्यमंत्री रहे तो न पुल बने न सडकें बनीं और लोग पीने के पानी के लिए त्राही-त्राही करते रहे। जमटा नावनी सडक, जमटा कत्याड सडक और धारटी में बन रही अनेकों सडकों का निर्माण अगर पूर्व सरकार ने कर डाला था तो लोग आज तक पैदल क्यों चल रहे थे, आज भी वहाॅ मशीने क्यों लगी हैं।
 
जनता ने देखा है कि धारटी के लोगों को पूर्व सरकारों ने सडकों से महरूम रखा पीने के पानी से महरूम रखा, विगत साढे तीन साल में सड़कों का जाल बिछा है गिरि का जल धारटी में पहुंचा है अब धारटी धीरे-धीरे आगे बढने लगी है।