यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-06-2022
हिमाचल कांग्रेस के लीगल सेल के राज्य समन्वयक आईएन मेहता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ की जा रही ED की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए है साथ केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए हैं। मीडिया से बात करते हुए आईएन मेहता ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए केंद्र सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से केंद्रीय जांच एजेंसियों व संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को बेवजह ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है यह मामला साल 2015 में सामने आया था और जांच के बाद इस मामले को बंद किया गया था मगर अब सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते इस पर कार्रवाई कर रही है जो बेहद निंदनीय है। कांग्रेस नेता का कहना है कि चुनाव की नजदीकियों के साथ ही केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करने की कोशिश की जाती है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है और यही कारण है कि देश के अधिकतर राज्यों में इसका विरोध किया जा रहा है आई एन मेहता ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर अगर सरकार द्वारा झूठे केस दर्ज किए जाते हैं तो कांग्रेस लीगल सेल उनकी कानूनी लड़ाई लड़ेगा। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता आई एन मेहता ने यह भी कहा कि ओपीएस की बहाली को लेकर कांग्रेस पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है कि यदि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा और ओपीएस का मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर देश सहित प्रदेश भर में युवाओं के बीच बवाल मचा हुआ है। भारी संख्या में युवा वर्ग सरकार की इस योजना का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने योजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज होने की सूरत में निशुल्क कानूनी सेवाएं देने का ऐलान किया है।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आई एन मेहता ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब-तब केंद्र की भाजपा शासित सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। सरकार दिन प्रतिदिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है और जनता को इस बात को समझने की आवश्यकता है। अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करते हुए एडवोकेट आई एन मेहता ने कहा कि पूरे देश में सेना की भर्ती में हिमाचल प्रदेश का 7.8 प्रतिशत का हिस्सा रहता है। यह योजना देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा धोखा है। यही वजह है कि पूरे देश में इस योजना को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है और हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।
एडवोकेट आई एन मेहता ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार भी हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है। कर्मचारियों भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओपीसी को भी बहाल किया जाएगा और इस मुद्दे को पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने जा रही है। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित कांग्रेस विधिक सेल से जुड़े अधिवक्ताओं ने राज्य संयोजक आईएन मेहता का नाहन पहुंचने पर स्वागत किया।