कांग्रेस कार्यकाल की शिलान्यास पट्टिकाएं वापिस नहीं लगाई तो होगा घेराव : अजय महाजन 

कांग्रेस कार्यकाल की शिलान्यास पट्टिकाएं वापिस नहीं लगाई तो होगा घेराव : अजय महाजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  16-10-2020

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं की शिलान्यास पट्टिकाएं उखाड़ने और अपने नाम के फट्टे लगाने की ही स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया की अब तक की एकमात्र उपलब्धि रही है। 

कांग्रेस सरकार के दौरान लगाई गई शिलान्यास पट्टिकाओं को यदि 15 दिन के भीतर उक्त स्थलों पर पुनस्थापित नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी नूरपुर के शासन प्रशासन का घेराव करने को मजबूर हो जाएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने वन मंत्री राकेश पठानिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को सुलयाली पंचायत में जिस लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह का वन मंत्री राकेश पठानिया ने उद्घाटन किया उसकी शिलान्यास पट्टिका ही गायब कर दी गई हैं जबकि उसका कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2017 में विधिवत शिलान्यास किया गया था और सत्ता परिवर्तन होते ही बनकर तैयार भी हो गया था।

सत्ता पक्ष  द्वारा पहले तो उसका उदघाटन ही रोक दिया गया और जब करीब ढाई साल बाद उसका उद्घाटन किया गया तो उसमें से शिलान्यास की पट्टिका ही गायब कर दी गई है जोकि बेहद निंदनीय कृत्य है।

महाजन ने कहा कि पठानिया ने सार्वजनिक मंच पर भी झूठे तथ्य पेश करते हुए कहा कि उक्त विश्राम गृह के लिए उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार से बजट का प्रावधान करवाया, जबकि 2017 में करीब 70 लाख की लागत राशि से उक्त विश्राम गृह का तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बकौल विधायक रहते अजय महाजन द्वारा स्वीकृत बजट के साथ शिलान्यास किया था।

महाजन ने पठानिया से जानना चाहा कि जसूर में बनने वाला अंतरराजयीय बस स्टैंड तीन साल से अपने निर्माण कार्य की राह ताक रहा है मंत्री राकेश पठानिया उसका कार्य क्यों शुरू नहीं करवा पाए हैं। उन्‍होंने कहा कि नूरपुर की जनता को झूठे तथ्य परोसकर गुमराह करने का प्रयास न करें और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का हिसाब जनता के समक्ष रखें । इस मौके पर प्रदेश युंका सचिव अंबर महाजन भी मौजूद रहे।