यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-01-2023
हिमाचल में पांवटा साहिब के कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने प्रदेश में अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदीप चौहान ने बताया कि भटरोग में जो क्रेशर है उसमें सरकार के नियमानुसार काम नहीं हो रहा है। वहां पर ज्यादातर गलत तरीके से काम हो रहा है।
प्रदीप चौहान ने इस बारे में एसडीएम को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इससे सरकार को भी काफी नुकसान हो रहा है। जिससे रॉयल्टी पूरी नहीं मिल रही है और इसमें क्रशर मालिक को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय से इस बारे में प्रशासन 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करी पर कुछ भी नहीं हुआ और खानापूर्ति करके शिकायत को बंद कर दिया।
एसडीएम पांवटा से निवेदन करते हुए मजदूर नेता ने कहा कि इसमें उचित कार्यवाही करें और जो अधिकारी क्रेशर मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की रॉयल्टी का नुकसान कर रहा है उस अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकार को कोई नुकसान न हो सके।