कांग्रेस नेता बताएं पांच साल पांवटा के लिए क्या किया , भाजपा जो बोलती है कर के दिखाती है : सुखराम चौधरी 

भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह जनता को केवल मात्र दिवास्वप्न नहीं दिखाती , बल्कि जो वायदे करती है उसे धरातल पर उतारती है

कांग्रेस नेता बताएं पांच साल पांवटा के लिए क्या किया , भाजपा जो बोलती है कर के दिखाती है : सुखराम चौधरी 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  05-04-2022
 
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह जनता को केवल मात्र दिवास्वप्न नहीं दिखाती , बल्कि जो वायदे करती है उसे धरातल पर उतारती है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री व पांवटा साहिब की विधायक सुखराम चौधरी ने कही। सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय पांवटा साहिब प्रवास पर भरली में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने एक साथ 218 करोड़ रुपए की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
 
सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस केवल मात्र जनता को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है , जबकि भाजपा झूठे वायदे नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा भी करती है। सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां भरली प्रवास के दौरान तीन पुलों के उद्घाटन किए , वहीं भरली के कॉलेज भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर  मुख्यमंत्री ने 35 योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किये।पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली में एक दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गक्त दिन पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार अपने आप को किसान हितेषी कहती है, जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। 
 
सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से विकास ने रफ्तार पकड़ी है नही तो पिछले पांच वर्षों में हिमाचल विकास में पीछे छूट गया था, आज मिडिल स्कूलों को हाईस्कूल का दर्जा दिया गया है साथ ही  स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर अंकित किये गए हैं तो 70 से अधिक सड़के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचा दी गयी है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही हाटीयों को उनका दर्जा दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री से कई दफा मिल चुके हैं और आगे भी मिलकर हाटियों को उनका हक दिया जाएगा। पांवटा साहिब में पार्किंग की समस्या आये दिन विकराल रूप धारण करती नजर आ रही है ,जिस पर मंत्री ने जवाब दिया कि जल्द ही रामलीला मैदान को पार्किंग में तब्दील किया जाएगा ताकि शहर में पार्किंग की समस्या न हो व पुलिस ग्राउंड को दुरुस्त किया जाएगा, वहीं विश्वकर्मा चौक में भी पार्किंग बनाई जाएगी।
 
पांवटा में जैसे ही पार्किंग ग्राउंड बनकर तैयार होगा  इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इस पर आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में पैर पसार रही है इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है, उत्तराखंड की तरह यह पार्टी है आई और देखते ही देखते चली जाएगी। पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किरनेश जंग विधायक होने के बावजूद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाए और तो और आम जनता  की जन समस्या सुनने का भी समय उनके पास नहीं था। अपने कार्यकाल में किसी भी पुल पर पत्थर  तक नहीं लगाया गया है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पवन चौधरी, राहुल, अतर सिंह नेगी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।