कांग्रेस लोकतांत्रिक नहीं, परिवार से जन्मी पार्टी : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जो परिवारवाद से बाज नहीं आती। कांग्रेस में मां-बेटे के अलावा कुछ नजर नहीं आता। दिल्ली में भी मां-बेटा और हिमाचल में भी मां-बेटा है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-11-2022
अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जो परिवारवाद से बाज नहीं आती। कांग्रेस में मां-बेटे के अलावा कुछ नजर नहीं आता। दिल्ली में भी मां-बेटा और हिमाचल में भी मां-बेटा है। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, परिवार से जन्मी पार्टी है। ये राजा-रानी का जमाना नहीं, जनता का जमाना है।
पांच साल के अंदर केंद्र व राज्य की दोनों सरकारों ने मिलकर हिमाचल की तस्वीर बदल डाली। कांग्रेस ने चार पीढ़ी से 60 साल तक शासन किया। 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार आई जिसने12 करोड़ माताओं के घर में गैस सिलिंडर पहुंचाने का काम किया।
मोदी सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय, तीन करोड़ से ज्यादा को घर और 60 करोड़ लोगों का पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य का खर्चा दिया है। पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली।
आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन सोनिया-मनमोहन कुछ नहीं बोलते थे। शाह ने कहा कि हिमाचल देवभूमि तो है ही, लेकिन सबसे ज्यादा अपने बेटों को सीमा पर भेजने का काम हिमाचल की वीरांगना माताओं ने किया है। पहले परमवीर चक्र सोमनाथ शर्मा हो या विक्रम बत्रा और संजय हो, अनेक ऐसे सपूतों को हंसते-हंसते मां भारती के चरणों में समर्पित किए।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुलह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले किसी को विश्वास नहीं होता था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जा सकता है। आज, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।