कच्चे माल की कीमतें घटने से बागवानों को 2 से 3 रुपये तक सस्ते मिल सकते है सेब के बॉक्स
कच्चे माल की कीमतें घटने से इस बार प्रदेश के बागवानों को दो से तीन रुपये तक सेब के बॉक्स सस्ते मिल सकते हैं। बीबीएन के गत्ता उद्योग संचालकों ने इसके संकेत दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-04-2023
कच्चे माल की कीमतें घटने से इस बार प्रदेश के बागवानों को दो से तीन रुपये तक सेब के बॉक्स सस्ते मिल सकते हैं। बीबीएन के गत्ता उद्योग संचालकों ने इसके संकेत दिए हैं।
वहीं सरकार की ओर से सेब बॉक्स के डिजाइन बदलने से 25 किलो के बजाय नए बॉक्स में 20 किलो सेब ही आएगा। इससे पहले सेब के बॉक्स पहले टेलीस्कोपी डिजाइन के बनते थे। गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य सूद ने बताया कि सरकार ने अधिसूचना जारी करके अब यूनिवर्सल कार्टन तैयार करने के गत्ता उत्पादकों को आदेश जारी किए हैं।
इससे बागवानों को फायदा होगा। प्रदेश में 250 में से 100 से अधिक गत्ता संचालक सेब के डिब्बे तैयार करते हैं। एक डिब्बे पर 40 रुपये का गत्ता और 10 रुपये तैयार करने का खर्चा आता है। इस पर 18 फीसदी जीएसटी है। डिब्बे की कीमत 59 से 60 रुपये बैठती है।
आदित्य सूद ने बताया कि सेब के बॉक्स से जीएसटी हटाने को लेकर जल्द ही गत्ता उद्योग संघ सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा। अगर सरकार जीएटसी हटाती है तो डिब्बा और सस्ता होगा।