केजरीवाल के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर,युवा आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर उत्सुक
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 अप्रैल को हिमाचल के मंडी जिला में पहुंचकर रोड शो में हिस्सा लेंगे जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी की पार्टी की तैयारियां जोरों पर है पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के अलग अलग हिस्सों का दौरा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-03-2022
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 अप्रैल को हिमाचल के मंडी जिला में पहुंचकर रोड शो में हिस्सा लेंगे जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी की पार्टी की तैयारियां जोरों पर है पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के अलग अलग हिस्सों का दौरा कर रहे है।
सिरमौर जिला पहुंचे आम आदमी पार्टी के हर राज्य सह प्रभारी कुलवंत सिंह ने नाहन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है और हजारों की संख्या में लोग 6 अप्रैल को मंडी में जुटने वाले है।
इस रोड शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे । रोड शो को सफल बनाने के लिए प्रदेश को चार भागों में बांटा गया है जहां अलग-अलग नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो ईश्वर रोड शो में भीड़ जुटाने का काम करेंगे।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि पंजाब का रंग हिमाचल के लोगों पर भी चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं खासकर युवाओं में इस बात को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
सह प्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि हिमाचल में लोग भाजपा कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था मगर आप आम आदमी पार्टी तीसरा विकल्प बनकर सामने आई है जो वाले समय में हिमाचल प्रदेश के भीतर अपनी ही सरकार बनाएगी।
हिमाचल में आए दिन बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है। ऐसे में कहीं ना कहीं हिमाचल प्रदेश में सालो से राज कर रही कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ना लाजमी है।