कंडाघाट ब्लॉक में घर द्वार पर हो रहे हैं लोगों के टेस्ट, सीएससी की मिल रही सुविधा
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-05-2021
सोलन जिला में अब ग्रामीणों को उनके घर द्वार कोविड रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन, रैपिड टेस्ट समेत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सुविधा घर -द्वार पर मिलेगी। इसकी शुरुआत सोलन के कंडाघाट ब्लॉक से कर दी गई है। कॉमन सर्विस सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ आईटी (ई- गवर्नेंस) डिजिटल एंड फाइनेंशियल लिटरेसी वैन सोलन जिला को मिली है।
इस वैन के माध्यम से अब कोरोना काल में यह लोगों के लिए मददगार साबित होगी। इस वैन के माध्यम से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके घर पर रेपिड टेस्ट हो रहे हैं, वहीं वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन व ग्रामीणों के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से होने वाले कार्यों को भी किया जा रहा है।
इस के माध्यम से लोगों को उनके हैल्थ कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कंडाघाट ब्लॉ के बाद यह वैन, सोलन, नालागढ़, धर्मपुर व कुनिहार ब्लॉक में जाएगी।
सीएससी के जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट के राज्य प्रभारी अशोक चौहान, परियोजना अधिकारी अनुपम राठौर के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंडाघाट विकास खंड में बीएलई अश्विनी कुमार स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के रैपिड टेस्ट कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 43 लोगों की कोरोना के टेस्ट किए है। सुशील ने बताया कि यह वैन सोलन जिला के सभी पांचों ब्लॉक को कवर करेगी ताकि इस संकट के समय में लोगों को उनके घर पर ही सीएससी व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकें।