हमीरपुर में एक साथ कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले, 37 हुए एक्टिव केस
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-05-2020
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक साथ कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं। सभी कोरोना संक्रमित लोग बाहरी राज्यों से हाल ही में हमीरपुर लौटे हैं।
इन सभी के सैंपल 16 मई को लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर बाद प्राप्त हुई है। नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत नौहंगी के चौकी राजपूतां गांव का 60 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को मुंबई से वापस आया था और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बूणी में संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था।
दूसरा गलोड़ तहसील के खुंगण का 47 वर्षीय व्यक्ति 14 मई को मुंबई से लौटा था और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कश्मीर में संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में रखा गया था। इसके साथ उसकी पत्नी एवं तीन बच्चे हैं। तीसरा टौणी देवी क्षेत्र के ग्वारड़ू गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति 10 मई को मुंबई से लौटा था और घर पर ही क्वारंटीन था।
वह पेशे से टैक्सी चालक है। चौथी 50 वर्षीय महिला टौणी देवी क्षेत्र के रेड़ू पधर गांव की है और 14 मई को अपने वाहन से वापस लौटी है। पांचवां 20 वर्षीय युवक भी पधर गांव का ही है और कोरोना संक्रमित महिला का नजदीकी रिश्तेदार है।
यह दोनों भी संस्थागत क्वारंटीन में ही रखे गए थे। इन सभी के अन्य प्राथमिक एवं द्वितीय संपर्कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि सोमवार को हमीरपुर जिला में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भोटा स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रदेश में अब कोरोना के 37 एक्टिव केस हो गए हैं। राज्य में अब तक 85 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना से तीन की मौत हुई है। 41 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 31361 लोगों को निगरानी में रखा गया। अब तक 18118 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।