महंगाई की मार : प्राइवेट बस ऑपरेटरों के आगे झुकी सरकार, बढ़ाया 25 प्रतिशत बस किराया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-07-2020
प्रदेश की जय राम सरकार एक बार फिर निजी बस ऑपरेटरों के सामने नतमस्तक होती नजर आई है। कैबिनेट ने बसों का किराया 25 फ़ीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है।
निजी बस ऑपरेटर बसों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अनलॉक के दूसरे चरण में बसों में 100 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेश के बाद भी कई निजी ऑपरेटरों ने घाटे का हवाला देकर बसों का संचालन ठप्प रखा है।
दूसरी ओर एचआरटीसी की तरफ से भी किराया बढ़ोतरी की पैरवी की गई थी। मौजूदा समय में राज्य में परिवहन का सारा दारोमदार एचआरटीसी ही संभाल रहा है, लेकिन उसे भारी घाटा हो रहा है।
हालांकि उस समय बसों में 60 फ़ीसदी सवारियों को बैठाने की व्यवस्था सरकार ने की थी बाद में इसमें छूट दे दी गई थी।
कोरोना संकट में आम लोग पहले ही कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अब बसों के किराए में बढ़ोतरी से उनकी और परेशानी बढ़ेगी।