हिमाचल विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन संस्थान में सात दिवसीय एनएसएस कैंप शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिमला स्थित विधिक अध्ययन संस्थान में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प की आज शुरुआत हुई। संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित इस कैम्प में संस्थान के 22 छात्र हिस्सा लेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-03-2022
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिमला स्थित विधिक अध्ययन संस्थान में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प की आज शुरुआत हुई। संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित इस कैम्प में संस्थान के 22 छात्र हिस्सा लेंगे। इस वर्ष एनएसएस कैम्प "शिक्षित युवा एवं आत्मनिर्भर भारत' विषय पर केंद्रित होगा।
कैम्प के पहले दिन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे प्रो. बी.अर. ठाकुर जो की हिमाचल प्रदेश एन एस एस संयोजक भी है, संस्थान की एनएसएस यूनिट की संख्या 100 से बढ़ा कर 150 की घोषणा भी की ।
सात दिवसीय कैम्प के दौरान एनएसएस वॉलेंटियर स्वच्छता अभियान, योगाभ्यास, लीगल अवेयरनेस जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, मेडिटेशन जैसे विषय पर आयोजित सेमिनार में भी हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त छात्र समरहिल स्थित विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल के बच्चों के साथ भी अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे।
कैम्प के पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ज्योति प्रकाश, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. बी.अर. ठाकुर, संस्थान के निदेशक डॉ. संजय सिंधु, श्री मोतीलाल जी ने एन एस एस वॉलेंटियर की हौसला-अफजाई की और "शिक्षित युवा एवं आत्मनिर्भर भारत' विषय पर अपने विचार भी साझा किये।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में संस्थान की एन एस एस इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीतांजलि थापर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान एन एस एस इकाई संस्थान संयोजक रितिका राणा और विश्व्विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।