कत्था उद्योग पर आबकारी विभाग की दबिश, भाजपा नेता निशाने पर

जिला सिरमौर में आबकारी विभाग ने एक कत्था इकाई में छापा मारा। इस दौरान 96 लाख से अधिक के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई

कत्था उद्योग पर आबकारी विभाग की दबिश, भाजपा नेता निशाने पर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      03-03-2023

जिला सिरमौर में आबकारी विभाग ने एक कत्था इकाई में छापा मारा। इस दौरान 96 लाख से अधिक के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई। आबकारी विभाग अब इकाई के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में जुट गया है।

उन्होंने बताया कि इकाई के विस्तृत निरीक्षण और भौतिक सत्यापन के दौरान 96.84 लाख रुपये की स्टॉक भिन्नता का पता चला है। करदाता ने भिन्नता को स्वीकार किया और 20,04,590 रुपये की राशि स्वेच्छा से जमा करवा दी है। इस मामले में आगे की कार्यवाही एचपी जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग कर चोरी के मामलों का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी रख रहा है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।