अब 15 अप्रैल तक बना सकेंगे हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-04-2021
हिमाचल में हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड बनाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 मार्च तक थी, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में अधिकांश लोग इसे बनाने से वंचित रह गए थे।
सरकार ने कार्ड बनाने के लिए तिथि को बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज सरकार द्वारा चुनिंदा अस्तालों में निशुल्क किया जाता है।
योजना के अंतर्गत वे सभी परिवार, जो आयुष्मान भारत में कवर नहीं हैं या सरकारी कर्मचारी अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं हैं, इस योजना के तहत पात्र हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाया जा सकता है या फिर नजदीकी लोकमित्र केंद्र में 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर कार्ड बनवया जा सकता है।