यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-10-2020
फर्जी डिग्री घोटाले में सीआइडी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने तीन राज्यों में दस्तक दी है। इसमें जम्मू- कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों में डिग्रियों की गहन जांच शुरू हो गई है। जांच टीम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्र सरकार के आयकर विभाग के अधिकारी भी हैं।
असल में ईडी, आयकर को भी एसआइटी का ही हिस्सा बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार अलग-अलग जांच टीमें संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। कई जगह पर दबिश दी जा रही हैं। घोटाले की तह तक जांच होगी।
पहले चरण के तहत कुछ और राज्य भी जांच की जद में आएंगे। हालांकि चरणबद्व तरीके से इनमें देशभर के 25 से अधिक राज्य आएंगे। इस केस में जल्द ही कईयों की गिरफ्तारियां होंगी। एसआइटी के मुखिया एडीजीपी सीआइडी एन वेणुगोपाल हैं। उनकी अगुवाई में ही प्रगति कार्य की लगातार समीक्षा हो रही है।
पूरे मामले पर डीजीपी की भी पैनी नजर लगी हुई है। उनके आदेश पर ही एसआइटी गठित की गई है। फर्जी डिग्री मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीआइडी जांच के आदेश दिए हैं। डिग्रियों का मुद्दा मानसून सत्र में कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने उठाया था। इनके जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा था कि सरकार फर्जी डिग्री घोटाले की तह तक जांच करेगी।
पुुलिस की एसआइटी कई आरोपितों का गिरफ्तार कर चुकी है। सीआइडी एवं एसआइटी मुखिया एडीजीपी एन वेणुगोपाल का कहना है यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। इस कारण इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच प्रगति पर है।