मीडिया में दखल के बाद जागा अस्पताल प्रशासन , लम्बे आरसे बाद खुका नेत्र ओपीडी का ताला 

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के कमरा अलॉट होने के मामलें में अस्पताल प्रशासन ने आननफानन में डॉक्टर को कमरा अलॉट कर दिया है तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने नियमित रूप से काम शुरू कर दिया है।

मीडिया में दखल के बाद जागा अस्पताल प्रशासन , लम्बे आरसे बाद खुका नेत्र ओपीडी का ताला 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  01-01-2022

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के कमरा अलॉट होने के मामलें में अस्पताल प्रशासन ने आननफानन में डॉक्टर को कमरा अलॉट कर दिया है तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ ने नियमित रूप से काम शुरू कर दिया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में प्रदेश सरकार ने नेत्र रोग विशेषज्ञ के नियुक्ति के आदेश किये थे। जिसके बाद 6 दिन पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ हरीश चौहान ने सिविल अस्पताल में जॉइनिंग कर लिया था।
 
लेकिन अस्पताल प्रशासन ने 5 दिन में चिकित्सक को कमरा ही अलॉट नहीं किया था। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसके बाद मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया तथा मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया तथा पांवटा साहिब के एसडीएम ने अस्पताल प्रशासन को तुरंत कमरा अलॉट करने के आदेश दिये।
 
जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आननफानन में नेत्र रोग विशेषज्ञ हरीश चौहान को कमरा नंबर 303 खोल दिया है तथा शनिवार से चिकित्सक हरीश चौहान नियमित रूप से कमरे में बैठकर रोगियों की जांच कर रहे है।

उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत अस्पताल प्रशासन को कमरा अलॉट करने के आदेश दिये गये है तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ को तुरंत कमरा अलॉट कर दिया है तथा नियमित रूप से रोगियों की जांच कर रहे है।