माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच फंसे सेना के पांच जवानों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 18-11-2020
रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर के पांच इंजीनियर दो रात बर्फ के बीच माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच फंसे रहे। लाहौल-स्पीति पुलिस और ग्रासा संस्था के सदस्यों ने मंगलवार रात को पांचों को सुरक्षित रेस्क्यू कर केलांग पहुंचाया है।
इंजीनियरों का यह दल पिछले दिनों सैन्य वाहनों की मरम्मत के लिए लेह की तरफ रवाना हुआ था। वापसी में बर्फबारी के बीच सरचू में वाहन खराब हो गया। इन लोगों को दो रातें सरचू में गुजारनी पड़ीं।
वहां बीआरओ डेट की मदद से इन्होंने अपने किसी परिचित अधिकारी से संपर्क किया। इस तरह इनके फंसे होने की सूचना केलांग पुलिस को मिली। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पांच लोगों के सरचू में फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी प्रमोद और विजेश के साथ ग्रासा संस्था के रजत को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरचू की तरफ रवाना किया गया।
हालांकि, उस तरफ कड़ाके की ठंड है। जगह-जगह सड़क पर पानी जम गया है। बावजूद इसके जवानों ने सरचू पहुंच कर पांचों लोगों को रेस्क्यू किया और मंगलवार देर शाम सुरक्षित केलांग पहुंचाया।
बताया कि सभी लोग सकुशल है। सरचू में बीआरओ की मदद नहीं मिलती तो इनकी मुश्किलें बढ़ सकती थीं। रेस्क्यू किए कुंजीलाल मीणा, गणेश प्रसाद, श्रीकांत साहू, आलोक वर्मा तथा मुन्ना कुमार ने अब राहत की सांस ली है। उन्होंने लाहौल-स्पीति पुलिस और बीआरओ का आभार जताया है।