केंद्र का किसानों को तोहफा, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 400 रुपए तक बढ़ोतरी 

केंद्र का किसानों को तोहफा, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 400 रुपए तक बढ़ोतरी 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  08-09-2021

केंद्र सरकार ने दलहन में मसूर और तिलहन में सरसों के उत्पादन में वृद्धि को ध्यान में रख कर इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में पिछले साल की तुलना में 400-400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बुधवार को हुई बैठक में कृषि मंत्रालय के वर्ष 2022-23 के दौरान रबी सीजन के कृषि उत्पादों के एमएसपी बढ़ाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। 

सरकार ने चना के एमएसपी में 130 रुपए प्रति क्विंटल और सूरजमुखी में 114 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सरकार ने मसूर की कीमत गत वर्ष के 5100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की कीमत 4650 रुपये से बढ़ाकर 5050 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय किया है।

सूरजमुखी की कीमत गत वर्ष के 5327 रुपए से बढ़ाकर 5441 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। रबी की प्रमुख फसल गेहूं की एमएसपी में प्रति क्विंटल 40 रुपये और जौ की कीमत में 35 रुपए की वृद्धि की गई है। गेहूं की कीमत 1975 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2015 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है।

इसी तरह जौ की कीमत 1600 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1635 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। चने की कीमत 5100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5230 रुपए प्रति क्विंटल तथा सूरजमुखी की कीमत 5327 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5441 रुपए प्रति क्विंटल की गई है।