सावधान : हिमाचल में 12 सितंबर तक और सताएगा मौसम , विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

सावधान : हिमाचल में 12 सितंबर तक और सताएगा मौसम , विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-09-2021
 
हिमाचल प्रदेश में लगातार मॉनसून सक्रिय है जिसके चलते बीते कल भी प्रदेश के मैदान क्षेत्रों तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली तो वही फिलहाल 12 सितंबर तक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहां की 12 सितंबर तक येलो अलर्ट किया गया है।
 
जिसके चलते मैदानी तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है तो वही अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का आलम देखने को मिल सकता है।
 
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रुक रुक कर 25 सितंबर तक बारिश का मेला देखने को मिलेगा और आज की परिस्थितियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 सितंबर के बाद  प्रदेश से मानसून अलविदा कहने की स्थिति में होगा।
 
उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल बारिश की बात की जाए तो पिछले साल की तुलना में सामान्य बारिश चली हुई है।
 
सुरेंद्र पाल ने कहां की नजदीकी राज्यों से हिमाचल घूमने के लिए पहुंचे सैलानी अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते है ऐसे में  उन्हें पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है , बल्कि सावधानी के तहत यातायात करें , क्योंकि बारिशों के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध तथा विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो जाती है तो उनसे आग्रह है कि वह पहाड़ी क्षेत्रों में जब भी घूमने आए तो सावधानी से यातायात करें और नदी नालों के पास ना जाएं जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना घटे।