कोन बदलेगा सिरमौर की भाग्य रेखाएं , मानव खून की प्यासी बनी बदहाल सड़कें...

पांवटा साहिब में सड़कों ला जाल तो बिछा दिया गया लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैँ जहाँ तक यह जाल नही बुना गया हैं सड़कों के दुरस्त न होने की वजह से आज पुलिस थाना पुरुवाला के समीप करीब 200 मीटर की दूरी पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार महिला को काफ़ी चोटे आई

कोन बदलेगा सिरमौर की भाग्य रेखाएं , मानव खून की प्यासी बनी बदहाल सड़कें...

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      12-11-2022

पांवटा साहिब में सड़कों ला जाल तो बिछा दिया गया लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैँ जहाँ तक यह जाल नही बुना गया हैं सड़कों के दुरस्त न होने की वजह से आज पुलिस थाना पुरुवाला के समीप करीब 200 मीटर की दूरी पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार महिला को काफ़ी चोटे आई है।

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब से किल्लौड़ मार्ग पर पुरुवाला पुलिस थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से गाड़ी को साइड देते हुए स्कूटी सवार खड़े ट्रक से जा टकराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े ट्रकों के कारण रोड बिल्कुल तंग हो जाता है। जिसके चलते सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार यहां पर हो चुकी हैँ,मगर उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कुंभकरण की नींद में सो रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति खासा रोष है। वहीं पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया की सड़क किनारे गाड़ियों को तितर-बितर तरीके से खड़े करने के कारण सड़क बिल्कुल तंग रह जाती है। 

इस सड़क से आए दिन स्कूली बच्चे पैदल ही स्कूल जाते है और यहां पर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। मगर 200 मीटर की दूरी पर स्थित पुरुवाला थाना होने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल पा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इस व्यवस्था में सुधार नही लाया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।