कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला और कितनी सम्पति की है मालिक संपत्ति

कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला और कितनी सम्पति की है मालिक संपत्ति
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  04-12-2020
 
दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर की एकलौती बेटी और कंपनी की चेयरपर्सन रोशनी नाडर देश की सबसे अमीर महिला हैं। हुरुन इंजिया के सर्वे के अनुसार, रोशनी नाडर की कुल संपत्ति 54850 करोड़ रुपये है। यह सूची कोटक वेल्थ और हुरुन इंडिया ने साल 2020 के लिए तैयार किया है।
 
इस सूची में दूसरे स्थान पर बायोकॉन की संस्थापक और कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ हैं। उनकी कुल संपत्ति 36600 करोड़ रुपये है। मुंबई आधारित फार्मा कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की लीना गांधी तिवारी 21340 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
 
 रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 100 अमीर महिलाओं में से 31 सेल्फ मेंड हैं, जिन्होंने खुद के बूते यह सफलता प्राप्त की। इनमें छह प्रोफेश्नल मैनेजर और 25 उद्योगपति हैं। सेल्फ मेंड की श्रेणी में किरण मजूमदार शॉ शीर्ष पर हैं और उनके बाद 11590 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ जोहो की राधा वेम्बू हैं।
 
कंपनी के रणनीतिक फैसलों में शुरू से ही बड़ी भूमिका निभाने वाली रोशनी को महज 28 साल की उम्र में सीईओ बनाया गया था। एक साल बाद ही कॉरपोरेशन की कार्यकारी निदेशक बन गई। आईआईएफएल वेल्थ इंडिया के मुताबिक, 2019 में रोशनी को कुल संपत्ति 36,800 करोड़ थी।
 
फोर्ब्स ने 2017-2018 और 2019 में उन्हें दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में शुमार किया था। दिल्ली में स्कूली शिक्षा के बाद रोशनी ने अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया और सीएनबीसी चैनल में इंटर के बाद लंदन के स्काईज न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर काम किया। पिता के कहने पर 2008 में भारत लौट आई और कंपनी में हाथ बंटाने के लिए अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन के गुर सीखे।
 
एचसीएल ज्वाइन करने से पहले उन्होंने अन्य कंपनियों में भी काम किया। 2009 में ही उन्हें एचसीएल कॉरपोरेशन का कार्यकारी निदेशक और सीईओ बना दिया। 2013 में एचसीएल टेक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक बनाया चेयर पर्सन बनने से पहले ही रोशनी कंपनी के फैसलों में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। उनके पति शिखर मल्होत्रा एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं।