किन्नौर जिला में 15 अक्तूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लगेगा कोरोना का दूसरा टीका

किन्नौर जिला में 15 अक्तूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लगेगा कोरोना का दूसरा टीका

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर    23-09-2021

किन्नौर जिला में 15 अक्तूबर 2021 तक सभी पात्र व्यक्तियों को लगाया जाएगा कोविड प्रतिरोधी दूसरा टीका। यह जानकारी आज उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कोविड रोधी दूसरे टीके संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने जिले के ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों से भी आग्रह किया। जिन्हें कोविड प्रतिरोधी प्रथम टीका लगाए 82 दिन हो गए हैं। वे सभी व्यक्ति कोविड का दूसरा टीका अवश्य लगाएं। 

उपायुक्त ने जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह व उपमण्डलाधिकारी निचार तथा कल्पा को निर्देश दिए कि वे टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा सके। 

इस कार्य में लागों को वैक्सीनेशन सैंटर तक लाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा-वर्कर व पटवारी का भी सहयोग लिया जाए।

जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 सितम्बर, 2021 से कोविड का दूसरा टीका मिशन मोड पर लगाना आरंभ किया जाए। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि 27 सितम्बर, 2021 तक लक्ष्य के 90 प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि 24 सितम्बर, 2021 से जिले के सभी 29 सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कोविड के दोनों टीके लगने के बाद ही इसका प्रभावी असर होता है। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह अश्वनी कुमार, उप -मण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।