दूसरे राज्य से आने वाले वाहन अब हिमाचल में रात को नहीं कर सकेंगे प्रवेश

दूसरे राज्य से आने वाले वाहन अब हिमाचल में रात को नहीं कर सकेंगे प्रवेश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-04-2020

दूसरे राज्यों से हिमाचल आने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन आने के बाद जयराम सरकार ने फैसला लिया है कि गुरुवार रात से किसी भी व्यक्ति या वाहन को राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

सिर्फ दिन को ही प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। अब ई-पास के आवेदन के दौरान आवेदक को किस जिले और राज्य से हिमाचल आना है, इसका पूरा ब्योरा देना होगा।

यह भी बताना होगा कि वह प्रदेश में किस जिले के किस एंट्री प्वाइंट से प्रवेश करना चाहते हैं। साथ ही उन्हें प्रवेश के लिए संभावित समय भी बताना होगा।

राज्य सरकार ने ई-पास जारी करने की व्यवस्था में यह बदलाव पिछले तीन दिन में अंतरराज्यीय प्रवेश बैरियरों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए किया है। 

सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार से नई व्यवस्था के तहत ही ई-पास जारी होंगे और लोग उसी आधार पर प्रदेश में प्रवेश कर सकेंगे। खास बात यह है कि अब हर जिले से उसकी क्षमता जानने के बाद ही प्रदेश में आने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। 

दरअसल, पिछले तीन दिन में अंतर जिला और अंतरराज्यीय परिवहन के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा आवेदन सरकार को मिले हैं।

दूसरे राज्यों के हॉटस्पॉट से लोगों के हिमाचल आने पर खतरा हो सकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने अब उनके आने वाले जिले और स्थान का भी ब्योरा मांगा है।