बचाव : बिना मास्क लगाए दुकान पर गए तो दुकानदार नहीं देगा राशन

बचाव : बिना मास्क लगाए दुकान पर गए तो दुकानदार नहीं देगा राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    30-04-2020

प्रदेश में कोरोना जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए अब दुकनदार भी सावधानी बरतने लगे है यदि आप राशन व अन्य जरूरी सामान लेने के लिए बाजार जा रहे हैं तो मास्क या फेसकवर जरूर पहन लें। ऐसा न करने पर दुकानदार राशन देगा। 

प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन में दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनी दुकानों के आगे बोर्ड टांगकर यह हिदायत दी है। दुकानदारों ने साफ-साफ लिखा है कि नो मास्क, नो राशन। 

गौर हो कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो गज की दूरी, है बहुत जरूरी का नारा दिया है। वहीं फेस मास्क, किसी भी तरह का रूमाल, गमछा आदि लगाकर संक्रमण से बचाव की अपील की है। 

कई लोग इसकी अनुपालना नहीं कर रहे। सिरमौर में मास्क नहीं पहनने पर मामला भी दर्ज हुआ। सामाजिक दूरी नहीं अपनाने पर दुकान भी सील की गई। मास्क पहनकर नहीं आएंगे तो उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा

हिमाचल के पुलिस महानिदेशक और सिरमौर के एसपी ने दुकानदारों से अपील की थी कि वह बिना मास्क आने वालों को राशन न दें। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए संदीप ने अपनी दुकान में नो मास्क, नो राशन का बोर्ड लगा दिया है।

दिल्ली गेट पर स्थित दुकान में विभिन्न प्रकार का जरूरी सामान उपलब्ध है। सब्जी विक्रेता रवि, प्रदीप और नितिन गुप्ता ने भी ऐसे ही बोर्ड लगाए हैं। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इसकी प्रशंसा की है।