किन्नौर महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने मचाया धमाल
चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया। पहाड़ी कलाकारों में कुल्लू से रमेश ठाकुर, रामपुर से तांत्रा बॉयज और ठियोग से कुलदीप शर्मा शामिल रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 31-10-2022
चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया। पहाड़ी कलाकारों में कुल्लू से रमेश ठाकुर, रामपुर से तांत्रा बॉयज और ठियोग से कुलदीप शर्मा शामिल रहे। सांस्कृतिक संध्या में किन्नौर के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी।
पहली सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त किन्नौर एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति आबिद हुसैन सादिक बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने तंबोला के विजेताओं को उनके इनाम दिए जिसमें अर्ली 5 में दीपक नेगी, किशोरी लाल और अजय नेगी को हीट पीलर ईनाम में दिया गया।
इसी प्रकार टाॅप लाईन में हेमंत कुमार, मिडल लाईन में रमेश भलूनी व बाॅटम लाईन में राम सेन को ज्यूसर-मिक्सर ग्राइंडर दिया गया। तम्बोला के फुल हाउस विजेता विशेश को 32 इंच का एल.ई.डी टी.वी ईनाम में दिया गया।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव वन विभाग प्रवीण टाक, सहायक आयुक्त एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति राजेंद्र कुमार गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।