वन विभाग की कड़ी मेहनत के बाद शेर जंग नेशनल पार्क पहुंचा 8 हाथियों का झुंड
वनमण्डल पांवटा के द्वारा लगभग 9 दिन के समन्वित प्रयास के बाद 8 हाथियों का झुंड सिंबलबाड़ा स्थित कर्नल शेर जंग नेशनल पार्क पहुंच गया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 31-10-2022
वनमण्डल पांवटा के द्वारा लगभग 9 दिन के समन्वित प्रयास के बाद 8 हाथियों का झुंड सिंबलबाड़ा स्थित कर्नल शेर जंग नेशनल पार्क पहुंच गया है।
अमूमन हाथी पांवटा- नाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से इतर सुदोवाला व नौरंगाबाद क्षेत्र में विचरते पाए जाते रहे हैं। परंतु हाथियों का यह नया झुंड अक्टूबर माह में राजमार्ग पार कर कोलर, गिरीनगर व ब्यास होते हुए 20 अक्टूबर को खारा गांव के समीप पहुंच गया था।
नए क्षेत्रों में हाथियों के आगमन से बनी उहापोह की स्थिति व कृषि क्षेत्रों में हाथियों के बढ़ते आगमन के मद्देनजर पांवटा वनमंडल में ब्लॉक स्तर की टीमों का गठन किया गया था।
टीमों के द्वारा दिन रात हाथियों की ट्रेकिंग की गई व साउंड गन के माध्यम से घेराबंदी कर हाथियों को पूर्वनिर्धारित दिशा व मार्गों की ओर खदेड़ा गया। नौ दिन चले ऑपरेशन के बाद लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय कर हाथियों को पुनः सिबलबाड़ा पहुंचाया गया है।
इस दौरान लगभग 30 विभागीय कर्मचारी इस ऑपरेशन में शामिल रहे। उपरोक्त क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भी विभाग का सकारात्मक सहयोग किया गया। ऑपरेशन के दौरान कुछ मौकों पर हाथियों के द्वारा टीम का पीछा भी किया गया।
डीएफओ पांवटा ने वन खंड खारा, चांदपुर, गिरीनगर व माजरा की टीमों के द्वारा इस नवीन चुनौती का पेशेवर ढंग से निपटान करने की सराहना की। टीमों के द्वारा दिवाली के अवसर पर भी हाथियों को खदेड़ने का कार्य किया गया।
साथ ही वन विभाग द्वारा स्थानीय निवासियों से अपील की गई की हाथियों के आगमन की स्थिति में बेतरतीब शोरगुल या पटाखों का प्रयोग करने की बजाए विभाग को सूचित करें ताकि जान माल की सुरक्षा रखते हुए व्यवस्थित ढंग से हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा जा सके।