कफोटा में बीडीओ कार्यालय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग , युवाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कफोटा में बीडीओ कार्यालय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग , युवाओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-07-2021


कफोटा में खंड विकास कार्यालय की मांग को लेकर सामाजिक संघटन व एक दर्जन पंचायतों के लोग सड़कों पर उतर आए। कफोटा व्यापार मंडल, क्षेत्र विकास समिति और 12 पंचायतों के लोग मौजूद हैं, जिन्होंने सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्रम ने बताया कि आज दोपहर 1:00 बजे तक विरोध स्वरूप बाजार बंद रखा गया  और पूरे बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक द्वारा लोगों को भाषण में झूठे आश्वासन दिए गए। अब लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है। 

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही ब्लॉक कार्यालय कफोटा में नहीं खोला गया तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। गौर हो कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र है।

क्षेत्र की कमरऊ तहसील की करीब दो दर्जन पंचायतों का बीडीओ कार्यालय अभी पांवटा साहिब मे ही है। जो लोगों को काफी दूर पड़ता है। इसलिए यहां पर दूसरा विकास खंड कार्यालय प्रस्तावित है।

भाजपा नेता और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी यह बात दोहरा चुके हैं कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को दूसरा बीडीओ कार्यालय जल्द मिलेगा।

मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगों ने  बताया कि कफोटा एक ऐसा स्टेशन है जहां पर यातायात सहित ठहरने और खाने आदि की उचित व्यवस्था रहती है। इस दौरान रविन्द्र शर्मा, नरेश तोमर, कपिल चौहान, सुरेश चौहान, दिनेश भारद्वाज, राकेश शर्मा, जीवन पुंडीर सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।