पांवटा साहिब में मनमाने दाम वसूल रहे फल एवं सब्जी विक्रेता
सीनियर सिटीजन काउंसिल ने प्रशासन से लगाई गुहार , दुकानों पर लगे रेट लिस्ट
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 09-07-2021
सीनियर सिटीजन काउंसिल पांवटा साहिब का कहना है कि पांवटा साहिब मे फल-सब्जी की रेहड़ी वाले मनमाने दाम वसूल रहे हैं। इन पर प्रशासन का कोई चेक नहीं है यही कारण है कि किसी के पास रेट लिस्ट नहीं होती। काउंसिल की बैठक टी सी गुप्ता की अध्यक्षता मे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे आयोजित हुई।
बैठक मे कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और प्रशासन ने दिक्कतें दूर करने की मांग की गई। बैठक मे मुख्य रूप से रेहड़ी फड़ी लगाकर फल व सब्जियां बेचने वालों की मनमानी पर रोष प्रकट किया गया।
काउंसिल का कहना है कि संबंधित विभाग का इन पर कोई चेक नहीं है। जिस कारण ये मनमाने दामों पर फल व सब्जियां बेचने रहे हैं। कोई भी रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं करता। जिससे उनकी मनमानी जारी है।
यही नहीं ये सड़क के दोनों तरफ कहीं भी रेहड़ियां लेकर खड़े हो जाते हैं जिससे आए दिन जाम लगा रहता हैं। प्रशासन इन पर लगाम लगाएं और उन्हें कहीं एक जगह पर स्थान देकर वहां पर फल सब्जियां बेचने की व्यवस्था करें।
नगर परिषद उनके लाइसेंस भी चेक करें जिससे पता चल सके कि कोई बिना लाइसेंस के सब्जी बेचने के बहाने शहर मे तो नहीं घूम रहा। बैठक मे नगर परिषद सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
काऊंसिल का कहना है कि बरसात आ चुकी है लेकिन सडकों और गलियों की हालत ज्यों का त्यों बनी हुई है। जगह जगह सडकों पर गड्डे पड़े हुए हैं जिनमे पानी भरने के कारण पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुजुर्गों और बच्चों के गिरने का लगातार खतरा बना रहता है।
गलियों की नालियां कूड़े से चौक है जिससे घरों मे पानी आ जाता है। कूड़े के ढेर जगह जगह लगे रहते हैं। सफाई व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त की जायें। कूड़ा ले जाने वाली गाड़ी शमशानघाट से होकर जाती है जिससे जगह जगह कूड़ा गिरता है और लोगों को परेशानी होती है।
इस गाड़ी के लिए कोई अन्य रूट की व्यवस्था की जाएं। एनएच के दोनो तरफ फुटपाथ और नालियों की व्यवस्था की जाए ताकि पैदल चलने वालों को परेशानी न हों। बैठक मे सीनियर सिटीजन को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर महासचिव एम एस भटनागर, जे पी शर्मा, एम एल ढींगरा, वी के गुप्ता, एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा, सुंदर लाल मेहता, एम एस कैंथ, जे एस साहनी, पी सी सैनी, आर सी गुप्ता, कुलवंत सिंह चौधरी, पी एल शर्मा, एन डी सरीन, एम आर वर्मा, जी सी शर्मा, एम एल अग्रवाल, एम एल गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।