भारी हिमपात के चलते जलोड़ी-जोत में यातायात ठप, शेष विश्व से कटा संपर्क 

जलोड़ी-जोत पर करीब पांच फीट बर्फबारी के बाद अभी तक एनएच प्राधिकरण की ओर से सड़क बहाल नहीं की जा सकी है।

भारी हिमपात के चलते जलोड़ी-जोत में यातायात ठप, शेष विश्व से कटा संपर्क 
 यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   16-01-2022
 
जलोड़ी-जोत पर करीब पांच फीट बर्फबारी के बाद अभी तक एनएच प्राधिकरण की ओर से सड़क बहाल नहीं की जा सकी है। ऐसे में हजारों लोगों का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है और आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
हालांकि, आनी से जलोड़ी-जोत तक सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है, लेकिन एनएच 305 के बंजार सब डिवीजन की तरफ अभी करीब पांच किलोमीटर सड़क पर भारी बर्फ जमी है, जिसे एनएच अथॉरिटी की ओर से अभी तक नहीं हटाया जा सका है, लिहाजा आनी क्षेत्र के लोग अपने जिला मुख्यालय के लिए जोखिम भरा पांच किलोमीटर का पैदल सफर करने को मजबूर है।
 
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि बर्फबारी हटाने में बंजार सब डिवीजन रुचि नहीं दिखाता है। अक्सर बर्फबारी के बाद बंजार सब डिवीजन की ओर से सड़क बहाली का कार्य कछुआ गति से ही शुरू होता है, जिसका खामियाजा आनी विस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ता है।
 
हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से जल्द से जल्द सड़क बहाली की मांग उठाई है। इस बारे में आनी सब डिवीजन के एसडीओ धनसिंह शर्मा का कहना है कि शनिवार को आनी से जलोड़ी-जोत तक सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है। सड़क बहाली का कार्य जारी है।