कब होगी दसवीं और बारहवीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं , हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पहली मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं लेगा। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 17-01-2023
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पहली मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं लेगा। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की दसवीं और 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 1 से 7 मार्च तक होगा।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं राजकीय एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में आंतरिक रूप से संचालित करवाई जाएंगी। इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान इस बार भी बोर्ड की ओर से किसी भी विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र नहीं भेजे जाएंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर ही यह परीक्षाएं करवानी होंगी।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सरकार की ओर से जारी मानकों का पालन करना होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं 10 मार्च, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन के लिए 11 मार्च से शेड्यूल जारी किया है। हालांकि बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में कुछ बदलाव किया जाना है।