जल का संरक्षण वर्तमान समय की मांग : कृतिका कुलहरी
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि जीवन के लिए जल नितांत आवश्यक है और जल का संरक्षण वर्तमान समय की मांग है। जल की एक-एक बून्द को बचाकर और जल का सदुपयोग कर ही हम भावी पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में उपयोग के लिए जल उपलब्ध करवा पाएंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 07-04-2022
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि जीवन के लिए जल नितांत आवश्यक है और जल का संरक्षण वर्तमान समय की मांग है। जल की एक-एक बून्द को बचाकर और जल का सदुपयोग कर ही हम भावी पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में उपयोग के लिए जल उपलब्ध करवा पाएंगे।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि जल संरक्षण सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है तथा इस दिशा में विभागों के सार्थक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकारी एवं प्रशासनिक प्रयत्नों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी ज़रूरी है।
उपायुक्त ने जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में 8 अप्रैल, 2022 को अपने-अपने विकास खण्ड की एक-एक चिन्हित आदर्श ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठक मंे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने भवनों के प्रांगण में भूमि की उपलब्धता एवं भवन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जल संरक्षण पिट बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रचुर मात्रा में वर्षा जल उपलब्ध है और इसका संरक्षण प्रदेश को भविष्य के जल संकट से निजात दिला सकता है।
उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए कि जि़ला के भू-कटाव सम्भावित क्षेत्रों एवं नदी-नालों के समीप तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अधिक से अधिक पौध रोपण सुनिश्चित करें ताकि कृषि योग्य भूमि के कटाव को रोकने के साथ-साथ जल संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए प्रभावी वैज्ञानिक योजना बनाई जानी आवश्यक है। इसके लिए जल शक्ति विभाग द्वारा जल शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जल शक्ति केंद्र में जल संरक्षण की नवीनतम तकनीक के साथ-साथ इस क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में जिला में सूखा प्रभावित क्षेत्रों में इस अभियान के अन्तर्गत अधिक कार्य करने और पारंपारिक जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फर इकबाल, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश हीरा, अधिशाषी अभियन्ता बी.बी गोयल, खंड विकास अधिकारी धर्मपुर सुभाष अत्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।