कबड्डी छाए हिमाचल के गबरू , राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

कर्नाटक के हुगली में राष्ट्रीय पुरुष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल मैच में सेना की टीम से दो अंकों से पराजित होने पर हिमाचल को तीसरे नंबर से संतोष करना

कबड्डी छाए हिमाचल के गबरू , राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-03-2023

 

कर्नाटक के हुगली में राष्ट्रीय पुरुष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता है। सेमीफाइनल मैच में सेना की टीम से दो अंकों से पराजित होने पर हिमाचल को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। हिमाचल की टीम में खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा (नालागढ़) के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिस टीम को हिमाचल ने टाई पर रोका, वही टीम फाइनल जीती। 

 

हिमाचल की टीम के कप्तान मयंक सैनी और पप्पू ने रेडर और प्रवीण ठाकुर ने डिफेंस में अपने खेल का लोहा मनवाया। हिमाचल की टीम ने अपने लीग मैच में हैदराबाद और अलवाज को पराजित किया। जबकि हरियाणा की टीम से मैच टाई रहा। सेमीफाइनल में नासिक आर्मी के साथ मुकाबला हुआ। इसमें हिमाचल की टीम 29-27 से पराजित हुई। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा किया। 

 

हिमाचल की टीम मेें मंयक सैणी, पप्पू, प्रवीण ठाकुर, पियूश, रवि सैणी, पुनीत, रोहित ठाकुर, रिशु, अवी और जितेंद्र ठाकुर शामिल रहे। यह सभी खिलाड़ी कोच संजीव ठाकुर की देखरेख में नालागढ के राजपुरा में खेले इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

 

टीम के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिमाचल की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोच सुखविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उधर, टीम का राजपुरा खेलो इंडिया सेंटर पहुंचने पर स्वागत किया गया।