कम नहीं हो रहो बाबा की मुश्किलें , आईएमए ने योग गुरु के खिलाफ पुलिस  में दर्ज कराई शिकायत

कम नहीं हो रहो बाबा की मुश्किलें , आईएमए ने योग गुरु के खिलाफ पुलिस  में दर्ज कराई शिकायत

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 27-05-2021

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत दिल्ली के एस्टेट थाने में दर्ज कराई है। आईएमए ने रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत और कानून के अन्य सभी प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

बता दें कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ एक वीडियो में खुलकर बयानबाजी की थी, जिसमें उन्होंने एलोपैथी को जानलेवा, आधी अधूरी चिकित्सा पद्धति बताया था। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भड़क गया। वहीं, एलोपैथी को लेकर 25 सवाल जारी किए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने बाबा रामदेव के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है।

आईएमए ने बुधवार को बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। एसोसिएशन ने कहा कि बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते। हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं।