देश भर में 1, 570 करोड़ की लागत से खुलेंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कैबिनेट ने 157 नई सरकारी नर्सिंग कालेज खोलने का फैसला किया है, जहां मेडिकल कालेज हैं, वहां दस करोड़ की लागत से नर्सिंग कालेज खोला जाएगा

देश भर में 1, 570 करोड़ की लागत से खुलेंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    27-04-2023

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कैबिनेट ने 157 नई सरकारी नर्सिंग कालेज खोलने का फैसला किया है, जहां मेडिकल कालेज हैं, वहां दस करोड़ की लागत से नर्सिंग कालेज खोला जाएगा। 

देश में एक लाख छह हजार एमबीबीएस की सीट हैं और बीएससी नर्सिंग एक लाख 18 हजार है। उन्होंने कहा कि 1570 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, साथ ही 24 महीने में नर्सिंग कॉलेज को मंजूरी दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। 

इस पॉलिसी के तहत सभी मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएंगे, एक व्यापक सिस्टम के तहत मेडिकल डिवाइस बनाया जाएगा ताकि दुनिया में मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा दे सके. दरअसल अभी कई मंत्रालय मेडिकल डिवाइस बनाने से जुड़े हैं, नई पॉलिसी के तहत व्यापक सिस्टम डेवलप होगा।