क्यों ? दरक रहे है किन्नौर के पहाड़ , जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम करेगी जांच
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 26-07-2021
किन्नौर जिले की सांगला-छितकुल सड़क पर बटसेरी के पास भूस्खलन की जद में आने से नौ पर्यटकों की मौत के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके शव दिल्ली भिजवा दिए गए। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया हादसे में मृतक नेवी के लेफ्टिनेंट अमोच बापत का शव कड़छम स्थित सेना के अधिकारियों को सौंपा गया है। स्वर्गीय अमोच बापत छत्तीसगढ़ से संबंधित थे।
उन्होंने बताया छितकुल व बटसेरी में विभिन्न होटल व होम स्टे में इस समय करीब 50 से 60 पर्यटक ठहरे हुए हैं। पुल टूट जाने के बाद ये आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि इनका यहां लंबे समय तक ठहरने का कार्यक्रम है।
उपायुक्त किन्नौर ने बाहरी पर्यटकों को सांगला से छितकुल की ओर न जाने की अपील भी की है तथा जिला प्रशासन की ओर से पहाड़ी में भूस्खलन होने के कारणों का पता व जांच करने के लिए जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को भी बुलाया गया है।
फिलहाल उपायुक्त किन्नौर को जब तक लोक निर्माण विभाग की ओर से रोड क्लीयरनेस नहीं मिलता है, तब तक पर्यटकों सहित अन्य सभी व्यक्तियों के लिए सड़क पूरी तरह से बंद रखा गया है।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बटसेरी की पहाड़ी में भूस्खलन होने के कारण जांच करने के लिए जियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की चंडीगढ़ टीम किन्नौर के लिए रवाना हुई है।
उन्होंने बताया कि इस समय छितकुल व करछम के विभिन्न होटल व होम स्टे में इस समय लगभग 50 से 60 पर्यटक हैं। वही किन्नौर जिले में अन्य राज्यों से पर्यटकों को सांगला से आगे छितकुल की ओर जाने से उपायुक्त ने मनाही की है।