कोर बिटकॉइन क्रिप्टो करंसी में पैसा निवेश करने के नाम पर 16 करोड़ का फ्रॉड

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कोरबिट क्वाइन के नाम पर लोगों से ठगी का एक और मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार अब 16 करोड़ रुपये की ठगी हुई है।

कोर बिटकॉइन क्रिप्टो करंसी में पैसा निवेश करने के नाम पर 16 करोड़ का फ्रॉड
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  25-01-2022
 
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कोरबिट क्वाइन के नाम पर लोगों से ठगी का एक और मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार अब 16 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। कुछ दिन पहले 18 करोड़ रुपये लेकर कंपनी संचालकों पर फरार होने की शिकायत पुलिस के पास आई थी।
 
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन भी किया। ताजा मामले में सोमवार को पीड़ितों ने बद्दी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि बद्दी के रमेश व बेटे मार्शल उनके करीब 16 करोड़ लेकर फरार हो गए हैं।
 
 शिकायत में कहा आरोपियों ने बद्दी में एक दफ्तर खोला था। वहां उन्होंने लोगों को कोर बिटकॉइन क्रिप्टो करंसी में पैसा निवेश करने और छह माह में पैसा डबल करने की गारंटी का लालच दिया। उनके झांसे में आकर कई लोगों ने निवेश करना शुरू कर दिया।
 
 कुछ माह तक तो लोगों को राशि के हिसाब से मुनाफा भी मिला, जिससे लोगों को उन पर विश्वास हो गया। कई लोगों ने कर्ज, जमीन और जेवर बेचकर निवेश कर दिया। कुछ माह बाद आरोपी राशि देने में आनाकानी करने लगे, लेकिन कुछ दिन पहले पता चला कि आरोपित रफूचक्कर हो गए हैं। एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि ठगी की शिकायत आई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।