कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम, पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी जवानों की वीरता
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 26-07-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कारगिल विजय दिवस पर सैन्य बलों के पराक्रम का स्मरण करते हुए कहा कि जवानों की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
भारतीय सैन्य बलों ने 1999 में आज के दिन कारगिल में पाकिस्तानी सेना को शिकस्त दी थी। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “कारगिल विजय दिवस पर हम अपने सैन्य बलों के पराक्रम और प्रतिबद्धता का स्मरण करते हैं।
जिन्होंने दृढ़ता से 1999 में हमारे देश की हिफाजत की। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस पर और आज मन की बात में जिक्र करुंगा।