कर्ज के सहारे हिमाचल : फिर 1700 करोड़ का लोन लेगी सुक्खू सरकार, वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में कर्ज को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बीच सुक्खू सरकार 10 दिन के भीतर दूसरी बार बड़ा लोन (ऋण) लेने जा रही है। सरकार ने 1700 करोड़ का लोन लेने के लिए देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2023
हिमाचल विधानसभा के बजट सेशन में कर्ज को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बीच सुक्खू सरकार 10 दिन के भीतर दूसरी बार बड़ा लोन (ऋण) लेने जा रही है। सरकार ने 1700 करोड़ का लोन लेने के लिए देर शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इससे पहले गत 15 मार्च को ही राज्य सरकार ने 1500 करोड़ के लोन के लिए अप्लाई किया है।
वहीं 1700 करोड़ रुपए का लोन 9 अप्रैल को राज्य सरकार के खाते में आएगा। इसी के साथ कैलेंडर फाइनेंशियल ईयर में 14 हजार करोड़ के सर्वाधिक लोन का रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले हिमाचल सरकार ने कभी भी एक साल में इतना अधिक लोन नहीं लिया गया। इसमें 1000 करोड़ रुपए का लोन 15 साल के लिए और 700 करोड़ रुपए का लोन 9 साल के लिए लिया जाएगा।
इससे पहले फरवरी में भी सरकार ने 700 करोड़ रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन तब ब्याज अधिक होने की वजह से इसे ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में संभव है कि राज्य सरकार मार्च के आखिरी सप्ताह तक एक बार फिर से 700 करोड़ रुपए का लोन ले सकती है। ज्यादा कर्ज लेने के मकसद से सरकार ने जनवरी में विंटर सेशन धर्मशाला में राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2023 पास किया।
संशोधन के तहत सरकार स्टेट के सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) का 6 फीसदी तक ऋण ले सकती है। लोन मिलने के बाद इसका कुछ पैसा कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के भुगतान पर खर्च होगा, कुछ से एरियर व डीए का भुगतान किया जा सकता है। डीए व एरियर का भुगतान तभी संभव होगा, यदि आज के बजट में मुख्यमंत्री सुक्खू इसका ऐलान करेंगे।