न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 29-05-2021
महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत सहायता दी जाएगी। ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में पीएम केयर से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से कम दर्ज किए गए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है लेकिन कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार बना हुआ है।
कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। अब दिल्ली ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में सात जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है।