कोरोना का कहर : कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 13-04-2020
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9152 तक पहुंच गई है। अब तक 308 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंच चुके हैं।
देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है, जिसकी मियाद कल पूरी हो रही है। वहीँ देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया जाएगा। अब इसी सिलसिले में खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से आज की भी घोषणा नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन के दौरान लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों द्वारा पहले ही लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद मंत्रियों ने आज से दफ्तर से कामकाज शुरू कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, किरण रिजिजू समेत कई मंत्री आज दफ्तर पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है।