कोरोना का कहर : डॉक्टर समेत पांच की मौत, प्रदेशभर में 135 संक्रमित

कोरोना का कहर : डॉक्टर समेत पांच की मौत, प्रदेशभर में 135 संक्रमित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2020

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के कोरोना पॉजिटिव अध्यक्ष का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया।

कोरोना की चपेट में आने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बेटी के पॉजिटिव होने से वह संक्रमित हुए थे। बिलासपुर के कोरोना संक्रमित एड्स रोगी ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मंडी जिले के कहनवाल की संक्रमित महिला की भी मौत हुई है।

कांगड़ा जिले में रविवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोहला की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला को शूगर की भी दिक्कत थी। मस्तपुर की 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई।

प्रदेश में रविवार को 135 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में 42, शिमला में 20, ऊना में 19, कुल्लू में 14, कागड़ा-लाहौल स्पीति में 13-13, चंबा में 9 और सिरमौर में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

विधायक राकेश जम्वाल का पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऊना जिले में जनकौर पंचायत प्रधान समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। एक ही परिवार के चार सदस्य भी जांच में संक्रमित पाए गए हैं।