कोरोना के चलते नीट-एचएएस एग्जाम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सेनेटाइज किए सभी परीक्षा केंद्र
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 13-09-2020
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को नीट और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए परीक्षाओं के सुरक्षित संचालन के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
इस संबंध में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है। हालांकि राज्य में नीट का एग्जाम केवल हमीरपुर व शिमला केंद्र पर ही हो रहा है।
जबकि एचएएस के लिए इस बार कोरोना के चलते सेंटर्ज की तादाद बढ़ाई गई है। परीक्षा से पहले प्रदेश भर में बनाए गए सभी सेंटर्ज को सेनेटाइज किया गया, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की गई।